HeckTimes

Hey Guys! Welcome to my blog here you get all the Tips n Tricks! for knowledge purpose ; Hope you Like it! So dont't forget to Share this blog to your family..

Post Top Ad

Saturday, December 2, 2017

अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में गलती से भी ना करे ये पांच काम वरना पड़ेगा पछताना!!😱😱

अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में गलती से भी ना करे ये पांच काम वरना पड़ेगा पछताना

आजकल सभी के पास एंड्राइड स्मार्टफोन है . पर कई लोग अपने स्मार्टफोन में ऐसी चीज़े करते है जिसकी वजह से उनके स्मार्टफोन में दिक्कते आनी चालु हो जाती हैं.

आज हम आपको बतायेंगे कि आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में क्या ना करे-

1. फोन की होम स्‍क्रीन पर ना रखें ढ़ेरों एप्स
कई लोग अपनी होम स्क्रीन पर बहुत सारी एप्स रख लेते हैं पर ऐसा नही करना चाहिए. ऐसा करने से आपके फोन की बैटरी जल्दी ही खत्म होने लगती है. इसके साथ ही होम स्क्रीन पर ज्यादा डेटा रखने से फोन की स्पीड पर भी फर्क पड़ता है.

2. एप डाउनलोड/इंस्‍टॉल करना
कई लोग एप्स डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर के अलावा दूसरे लिंक की सहयता से  फाइल डाउनलोड कर उसे फोन में इंस्टॉल कर देते हैं. ऐसा करने से बचें, क्योंकि हो सकता है कि एप इंस्टॉल करने पर आपके फोन का डेटा चोरी हो जाए.

3. बैटरी का रखे ख़ास ध्यान
विशेषज्ञों की मानें तो स्‍मार्टफोन की बैटरी 20 से 80 परसेंट के बीच होनी चाहिए.  ऐसा करने करने पर बैटरी पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता है.

4. मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्‍टम को अपडेट न करना
ऑपरेटिंग सिस्‍टम समेत सभी एप्‍स को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपका फोन के एप्‍स फीचर्स तो बढ़ते ही हैं, साथ ही आपके फोन का सिक्युरिटी सिस्टम भी मजबूत होता है.

5. फ्री wifi का इस्तेमाल करना
लोगों को फ्री वाईफाई की सुविधा मिल जाती है, तो उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश में लगे रहते हैं. ऐसा करने से बचें, क्योंकि इससे आपके फोन में वायरस आ सकता हैं.!!!

उम्मीद है कि आपको दी गई जानकारी अच्छी लगीं हो तो जल्द से Share जरूर करें!!😊😊

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages