इन्टरनेट का एक ऐसा हिस्सा, जहाँ आपको नहीं जाना चाहिये
1.सरफेस वेब-
यह इंटरनेट का सबसे बड़ा भाग होता है इसमें वह फाइल होती है। जिसे आप इंटरनेट पर अपलोड करते हैं और वहां पर यह फाइल सेव होती है। उदाहरण के लिए कोई भी गेम,म्यूजिक, वीडियो आदि जो इंटरनेट के किसी निश्चित हिस्से जैसे गूगल ड्राइव ,ड्रॉपबॉक्स क्लाउड ,स्टोरेज में ऑनलाइन स्टोर हो यह सब डीप वेब के अंतर्गत आता है। आप डीप वेब को तब तक सर्वर नहीं कर सकते जब तक आपको उसे सर्व करने के लिए सही URL या लिंक ना मिल जाए।
2.डीप वेब-
यह इंटरनेट का सबसे बड़ा भाग होता है इसमें वह फाइल होती है। जिसे आप इंटरनेट पर अपलोड करते हैं और वहां पर यह फाइल सेव होती है। उदाहरण के लिए कोई भी गेम,म्यूजिक, वीडियो आदि जो इंटरनेट के किसी निश्चित हिस्से जैसे गूगल ड्राइव ,ड्रॉपबॉक्स क्लाउड ,स्टोरेज में ऑनलाइन स्टोर हो यह सब डीप वेब के अंतर्गत आता है। आप डीप वेब को तब तक सर्वर नहीं कर सकते जब तक आपको उसे सर्व करने के लिए सही URL या लिंक ना मिल जाए।
3.डार्क वेब-
यह डीप वेब का ही एक भाग है लेकिन बहुत खतरनाक वेब है। कई देशो में इस वेब में सर्च करना भी आज प्रतिबंधित है। डार्क वेब में कई प्रतिबंधित कार्य किए जाते हैं तथा इस पर किसी का कोई भी कंट्रोल नहीं होता है। इंटरनेट के इस हिस्से में ड्रग्स स्मगलिंग, हथियार बेचने, पोर्नोग्राफी, किसी को मारने की सुपारी देने जैसे गैर कानूनी कार्य किए जाते हैं और इस पर सरकार कुछ नहीं कर सकती ऐसा नहीं है कि डार्क वेब को सर्व करना कठिन है। आप टोर ब्राउजर की सहायता से डार्क वेब को आसानी से सर्व कर सकते हैं। लेकिन यह आपके लिए सुरक्षित नहीं है क्योंकि यदि आप अेपने कंप्यूटर से डार्क बेव एक सर्व कर रहे हैं और यदि आपने गलती से कोई ऐसी भी फाइल डाउनलोड कर ली जो वायरस इंफेक्टेड है तो आपका कंप्यूटर हैक किया जा सकता है।
डार्क वेब के अतिरिक्त भी एक अन्य वेब है जिसका नाम मारियाना वेब है। यह इंटरनेट का सबसे अंदर का हिस्सा है यहां पर देशों के बड़े-बड़े रहस्य छुपाए जाते हैं लेकिन यहां तक सर्व कर पाना लगभग नामुमकिन है क्योंकि इंटरनेट के इस हिस्से को केवल क्वांटम कंप्यूटरों की सहायता से सर्व किया जा सकता है।
उम्मीद करते है आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई होगी तो जरूर उसको अपने दोस्तों से Share करे धन्यवाद!!!😊😊
No comments:
Post a Comment