HeckTimes

Hey Guys! Welcome to my blog here you get all the Tips n Tricks! for knowledge purpose ; Hope you Like it! So dont't forget to Share this blog to your family..

Post Top Ad

Saturday, December 30, 2017

जल्दी ही WhatsApp पर मिलेगा ये फीचर, विंडोज फोन में भी मिलेंगी कई सुविधाएं

जल्दी ही WhatsApp पर मिलेगा ये फीचर, विंडोज फोन में भी मिलेंगी कई सुविधाएं


 अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। हाल ही में WhatsApp ने गलती से Reply Privately फीचर को गलती से लॉन्च कर दिया था। इससे यूजर्स ग्रुप में किसी को भी निजी तौर पर संदेश भेज सकते थे, बिना किसी को पता चले। इस फीचर को स्मार्ट फोन के beta v2.17.342 पर लॉन्च किया गया था। हालांकि ये दूसरे स्मार्टफोन पर उपलब्ध नहीं था।


WABetaInfo ने दी जानकारी

WABetaInfo ने जानकारी देते हुए बताया कि ये फीचर दूसरे स्मार्ट फोन पर भी जल्द ही मिलेगा। इस फीचर के आने के बाद फेसबुक पर ने भी v2.17.344 beta फीचर के अपग्रेड में इसे चालू कर दिया। इसके बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी, whatsapp से सभी स्मार्टफोन में देगा।

आसान है इस फीचर का इस्तेमाल करना

WhatsApp's ‘Private Reply' का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यूजर्स को ग्रुप, जिस भी सदस्य को मैसेज भेजना चाहते हैं उसके नाम या नंबर को कुछ देर के लिए होल्ड करके रखना है, जिसके बाद आप उसे आसानी से मैसेज भेज सकते हैं। WABetaInfo के अनुसार जल्द ही इस फीचर को सभी स्मार्ट फोन में चालू किया जाएगा। पहले इस्तेमाल करते समय इस फीचर को कारण काफी बग्स आ रहे थे।

WhatsApp ने कई फीचर्स को अपग्रेड किया है

हाल ही के कुछ समय में WhatsApp ने अपने आप को काफी अपग्रेड किया है। एंड्रॉइड के साथ विंडोज के लिए भी काफी नए फीचर आए हैं। विंडोज फोन के लिए व्हाट्सएप ने अन्य के साथ कॉल की सुविधा भी दी है जो नहीं मिलती थी, वहीं इसके डिजाइन में भी काफी बदलाव किया गया है।

विंडोज यूजर्स के लिए है खास

विंडोज यूजर्स के लिए WhatsApp खास सुविधा लेकर आया है, जिसके तहत ऑडियो कॉलिंग और वीडियो कॉल के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। पहले विंडोज फोन पर कई फीचर ऐस थे जो WhatsApp नहीं देता था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages