HeckTimes

Hey Guys! Welcome to my blog here you get all the Tips n Tricks! for knowledge purpose ; Hope you Like it! So dont't forget to Share this blog to your family..

Post Top Ad

Friday, June 23, 2017

WhatsApp पर किसी ने कर दिया है ब्लॉक ? घबराइए मत आप खुद को ऐसे कर सकते है Unblock

😀😀 !!!नमस्कार दोस्तों आज हम आपको WhatsApp पर खुद को Unblock कैसे करते है इसके बारे में बताएँगे!!!☺☺




WhatsApp पर कभी कभी किसी कारण से हमें ब्लॉक कर दिया जाता है, और अगर किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो हमारे messages उन तक पहुंच नही पाते हैं। ऐसा आपके साथ हुआ है तो दुखी होने की कोई बात नहीं हैं। यहां हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे की आप खुद को unblock कर सकते हैं।इस पोस्ट में यह जानकारी दी गई है कि WhatsApp पर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है तो खुद को उसके WhatsApp से unblock कैसे करें।

                   
सबसे पहले तो ये confirm करे की आपको block किया गया है या नहीं। यदि आपको block किया गया है तो-

जब आप उनको WhatsApp पर message करते है तो केवल एक tick mark [√] दिखता है। इसका मतलब ये की आपका message उनके पास नही पहुंचा है।
2. आपको जिसने block किया हैं उनका profile picture, status, last seen, नही दिखते हैं।

               

कैसे करे खुद को unblock:-

• सबसे पहले अपना WhatsApp खोलें।
• setting पर क्लिक करें, फिर account पर क्लिक करें, इसके बाद delete my account पर क्लिक करें। (फ्रिक ना करें आप इसे दोबारा चला सकते हैं)
               
WhatsApp =>setting=>account=>delete my account

• अब अपना WhatsApp phone number एंटर करे, फिर delete my account पर click करें।

• अब अपने फोन से WhatsApp Uninstall कर दें। uninstall करने के बाद अपना फोन Restart करें।

• phone स्टार्ट होने के बाद play store से WhatsApp messanger फिर से install करें। install करने के बाद WhatsApp ओपन करें और अपना नंबर डालकर WhatsApp चालू करें।

ये सभी स्टेप्स करने के बाद आपने अपने आप को अपने फ्रेंड्स के WhatsApp से unblock कर लिया है।

               

ध्यान दें:

• सबसे पहले अपने मैसेज का बैकेप बना ले।

• WhatsApp दिन प्रतिदिन अपडेट होता रहता है। इसलिए ये ट्रिक WhatsApp के पुराने वर्जन में काम करेगी। अगर आपके पास WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन है तो यह उसके लिए लाभकारी नहीं है।

✴अगर आपको दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे जरूर शेयर करे !!☺

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages